रावी न्यूज पट्टी
खराब हुए तूड़ी के रीपर का स्पेयर पार्ट्स लेकर नौशहरा पन्नुआ से वापस गांव ढोटियां जा रहे 17 वर्षीय नाबालिग की वरना कार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और कार विपरीत दिशा में जाकर रुक गई। थाना सरहाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।विधानसभा हलका पट्टी के गांव ढोटियां निवासी किसान जसबीर सिंह के खेतों में गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी बनाई जा रही थी। इसी दौैरान अचानक रीपर खराब हो गया। रीपर का स्पेयर पार्ट लेने के लिए किसान जसबीर सिंह ने अपने इकलौते बेटे मंजोत सिंह (17) को नौशहरा पन्नुआ भेजा। मोटरसाइकिल पर मंजोत सिंह स्पेयर पार्ट्स लेकर वापस ढोटियां आ रहा था। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर चढ़ते समय वह तरनतारन से हरिके पत्तन जा रही वरना कार (एचआर26एवाइ-8677) की चपेट में आ गया। हादसे के दौरान कार चालक ने ब्रेक लगाई। इसके चलते कार विपरीत दिशा की ओर चली गई और बाइक के साथ टकरा गई। हादसे के दौरान युवक मंजोत सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही ब्लाक समिति मेंबर रंजीत सिंह राणा, मेजर सिंह, हरभजन सिंह, इंद्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, कोच सरूप सिंह ढोटियां, पवन कुंद्रा मौके पर पहुंचे। थाना सरहाली के प्रभारी एसआइ चरण सिंह ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई की जा रही है।