रावी न्यूज गुरदासपुर
बुधवार को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती 121 बटालियन की बीओपी ताश पतन में कंटीली तार से पार गेहूं के खेतों को आग लगने से किसानों की 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गई। हालांकि बीएसएफ के जवानों ने कंटीली तार से पार भारतीय किसान और पाकिस्तान की तरफ काश्त की गई सैकड़ों एकड़ गेहूं को आग की लपटों से बचाने में कामयाबी हासिल की।
बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ की 121 बटालियन की बीओपी ताश पतन पोस्ट के पास किसानों की ओर से कंबाइनों से गेहूं की कटाई की जा रही है। इसी दौरान कंबाइन में से अचानक निकली चिगारी के कारण गेहूं के खेत को आग लग गई। भयानक आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। जबकि बीएसएफ के जवानों ने कड़ी मेहनत से भारत पाक की आइबी के पास भारतीयों किसानों के अलावा पाकिस्तान की तरफ सैकड़ों तैयार खड़ी गेहूं की फसल को आग की लपटों से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के किसानों के साथ गहरा रिश्ता है। बीएसएफ के जवान हमेशा किसानों की फसल को संभालने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। इस दौरान संबंधित किसानों ने बीएसएफ की ओर से मेहनत से आग पर काबू पाने पर आभार व्यक्त किया और वे बीएसएफ के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।