रावी न्यूज पातड़ां (पटियाला)
पातड़ां के करीब गांव शुतराणा निवासी सुरजीत कुमार ने पत्नी के अवैध संबंधों और मारपीट से परेशान होकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दी शिकायत में गोल्डी कुमार पुत्र सुरजीत कुमार ने थाना शुतराणा को दिए बयान में कहा कि उनके पिता की जिदर रानी के साथ दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद से आरोपित जिदर रानी के आरोपित लवली के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण पिता उसे रोकते थे। इसी के चलते 21 अप्रैल को पिता की जिदर रानी के साथ तकरारबाजी हो गई। जिस कारण आरोपितों ने इकट्ठे होकर पिता से मारपीट की। बेटे ने आरोप लगाया कि जिदर रानी और उसकी बहन पार्वती अक्सर ही पिता से मारपीट करते रहते थे। जिससे परेशान होकर पिता ने शुतराणा के पास से गुजरती भाखड़ा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंधी थाना शुतराणा पुलिस ने आरोपितों जिदर रानी, लवली कुमार और पार्वती के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।