रावी न्यूज गुरदासपुर
श्री पिंडोरी धाम के संस्थापक एवं प्रथमाचार्य श्री योगीराज भगवान जी महाराज की जयंती दरबार श्री पिंडोरी धाम में वर्तमान पीठाधीश्वर श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज की अध्यक्षता में 27 मार्च को धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर सुबह पूजा अर्चना होगी उसके बाद सत्संग का आयोजन किया
जाएगा। जिसमें महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज जी अपने प्रवचनों व भजनों के द्वारा संगतों को भरपूर आर्शीवाद देंगे । उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
