रावी न्यूज गुरदासपुर
श्री पिंडोरी धाम में प्रभु-परमात्मा एंव दरबार के सभी आचार्यों की असीम किरपा से आयोजित तीन दिवसीय वैसाखी का मेला वर्तमान पीठाधीश्वर महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज की अध्यक्षता में धूमधाम से शुरु हो गया। आज पहले दिन गुरु परमपरा के अनुसार महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज पालकी में विराजमान होकर सरोवर में स्नान किया। जब महंत जी ढोल नगाड़ों के साथ पालकी में सरोवर को जा रहे तो रास्ते में श्रद्धालुओं ने जहां उन पर फूलों की वर्षा की वहीं भजन कीर्तन करते हुए प्रभु की महिमा की गुणगान करते आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान दरबार में विशाल लंगरों का आयोजन किया जा रहा है। दरबार में जहां गुरदासपुर, होशियारपुर,अमृतसर, बटाला, कूंटा, गढ़दीवाला, जालंधर से श्रद्धालुओं ने पहुंच कर दरबार में माथा टेका वहीं देश के अन्य राज्यों जिसमें दिल्ली, जम्मू, हरियाणा सहित विदेशों ने भी गुरु महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया।