रावी न्यूज गुरदासपुर
नगर के जेल रोड स्थ्ति नगर सुधार ट्रस्ट स्कीम नंबर पांच में अपने रिश्तेदारों के पास आयी एक महिला की दिन दिहाड़े सोने की चेन लूटेरों की ओर से झपटने का समाचार है।
पीड़िता वंदना निवासी बस स्टैंड पठानकोट ने बताया कि उसकी रिश्तेदार उसे बस स्टैंड गुरदासपुर से लेकर अपने घर पहुंचे ही थे कि उसकी रिश्तेदार स्कूटी लेकर अपने घर में गयी ही थी और वह घर के गेट के पास खड़ी थी कि इतने में पल्सर मोटर साइकिल पर दो नौजवान वहां पहुंचे और उससे किसी के घर का पता पूछने लगे इतने में मौका देख कर वह उक्त महिला की सोने की चेन झपट कर ले गये। इतने में पीड़िता ने शोर मचाया तो लूटेरों ने अपने हाथों से महिला का मुंह बंद करने की कोशिश की और उसके हाथ में पड़ी अंगूठी भी उतारने की कोशिश करने लगे। इतने में कालोनी के ही आये एक युवक ने लूटेरों के मोटर साइकिल को अपने बूलेट मोटर साइकिल से टक्कर मार दी और उन्हें नीचे गिरा दिया। कालोनी वासियों ने दोनों लूटेरों में एक को पकड़ लिया, लेकिन एक वहां से सोने की चेन लेकर भागने में कामयाब हो गया। इस संबंधी कालोनी वासियों ने सिटी पुलिस को सूचित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटेरे को हिरासत में लेकर दूसरे लूटेरे की तलाश शुरु कर दी है।