रावी न्यूज गुरदासपुर
जिले में विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर से आपराधिक तत्व सिर उठाने लगे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। चुनाव के दौरान अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट आदि इलाकों से बदल कर आए थाना प्रभारी एक बार फिर से अपने तबादले वापस करवाने को लेकर जुटे हुए हैं। इस चक्कर में पुलिस की ओर से रात्रि पेट्रोलिग कम कर दी गई है। इससे चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। शनिवार शाम को थाना दोरांगला इलाके में दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्णकार पिता-पुत्र पर कुछ लुटेरों ने लूट की नीयत से फायरिंग कर दी। स्वर्णकार की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान आनन-फानन में गाड़ी तेज भगाने के चक्कर में स्वर्णकार की गाड़ी पलट गई। हालांकि हादसे में उनका बचाव हो गया। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए। सतीश चावला निवासी दोरांगला हाल निवासी स्कीम नंबर पांच इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट कालोनी गुरदासपुर ने बताया कि कस्बा दोरांगला में उसकी स्वर्ण आभूषणों की दुकान है। रोजाना की तरह शनिवार को भी वे अपने बेटे हिमांशु चावला के साथ दुकान बंद करके अपनी कार में अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे। जब वे टी प्वाइंट मंसूरा से 50 फीट के पीछे थे तो रात पौने नौ बजे एक कार आई, जिसमें पांच लोग सवार थे। उन्होंने कार दोरांगला रोड पर टी प्वाइंट पर खड़ी कर दी। इस कारण हमने भी गाड़ी रोक ली। कार में से दो अज्ञात व्यक्ति उनकी ओर आए, जिन्होंने हाथों में दातर पकड़े हुए थे। डर के मारे उन्होंने अपनी गाड़ी भगा ली। इस दौरान लुटेरों ने पांच हवाई फायर किए। इसके बाद उनके लड़के ने भी अपने बचाव के लिए अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो फायर किए। सतीश चावला ने बताया कि इस दौरान भगाने के चक्कर में उनकी कार पलट गई। इसके बाद लुटेरे भाग गए। उधर, दोरांगला के प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों तक पहुंचाने की कामयाबी हासिल की जाएगी।