रावी न्यूज गुरदासपुर
सेहत विभाग की टीम ने आज गुदासपुर के प्रसिद्ध दुकान बिट्टा स्वीट्स पर की अचानक पहुंच कर चेकिंग की। इस मौके पर जहां विभाग की टीम ने दूध से तैयार होने वाली पदार्थों के सेंपल लिये वहीं गुलाबी रंग से तैयार होने वाली मिठाई को नष्ट करवा कर दोबारा न बनाने की हिदायत भी दी।
गौरतलब है कि सेहत मंत्री के दिशा निर्देश पर आज अचनचेत एक टीम चेकिंग के लिए पहुंची। टीम में लीड़ कर रही एक महिला कर्मचारी ने कहा कि सेहत मंत्री पंजाब की ओर से पूरे पंजाब में दूध तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता चेकिंग की जा रही है जिसके चलते आज गुरदासपुर के बिट्टा स्वीट्स की चेकिंग की गई ओर वहां से दूध तथा दूध से तैयार होने वाली चीजों की चेकिंग कर उनके सैपल भी लिय।
विभाग की ओर से आयी टीम में दही पनीर तथा मिल्क केक के सेंपल लिये। इसके अलावा टीम ने पिंक रंग से तैयार होने वाली मिठाई जैसे कि चमचम को भी नष्ट करवाया। उन्होने बताया कि बाकि दुकान का अन्य सामान साफ सुथरा पाया गा है।