रावी न्यूज गुरदासपुर
दरबार श्री पिंडोरी धाम की शाखा धारीवाल मुलियांवाल हाइवे पर श्री योगीराज भगवान नारायण ठाकुरद्वारा दरबार श्री पिंडोरी धाम सत्संग हाल भवन के निर्माण कार्य का आरंभ हुआ। दरबार श्री पिंडोरी धाम के वर्तमान द्वाराचार्य श्री रघुबीर दास जी महाराज द्वारा दरबार श्री पिंडोरी धाम की शाखा श्री योगीराज भगवान ठाकुरद्वारा दरबार श्री पिंडोरी धाम सत्संग हाल भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया। सुबह सबसे पहले पूजा अर्चना की गई जिसके बाद भूमि पूजन किया गया। इसके उपरांत श्री रघुबीर दास जी महाराज ने अपने कर कमलों से नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर महंत श्री जानकी दास जी लेहल, महंत श्री कृष्ण दास जी, महंत श्री रामदास जी एवं अन्य संत महात्माओं और धारीवाल, अमृतसर व अन्य गावों से संगतो ने पहुंच कर महंत रघुबीर दास जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत रघुबीर दास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का जीवन प्रभु की किरपा से और प्रभु का नाम सिमरन करने के लिए मिला है। संत महात्माओं ने यही संदेश हमेशा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य के जीवन में प्यार,विनम्रता,सहनशीलता, दूसरों की सेवा की भावना का मन में होना सहित अन्य दैवी गुण नहीं है उसका जीवन बेकार है। दैवी गुण जीवन में कैसे आते है इसके लिए संतो का संग करना अति जरूरी है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।