रावी न्यूज गुरदासपुर
क्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र गुरदासपुर में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी श्री अवतार सिंह बुटर और कृषि विकास अधिकारी(इंफोर्स्मेंट) श्री जोबनप्रीत सिंह थे. कार्यक्रम के प्रारम्भ में एनएफएल के क्षेत्रीय प्रभारी अमृतसर श्री बी.बी. बहल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और किसानो को एन.एफ.एल. कंपनी के बारे में रूबरू करवाया और साथ ही बायो-फ़र्टिलाइज़र , बेंटोनाइट सल्फर के उपयोग और फायदों के बारे में विस्तर से समझाया। डॉ. सतविंदरजीत कौर मृदा वैज्ञानिक के.वि.के. गुरदासपुर ने किसानो को संतुलित खादों का उपयोग करते हुए पैदावार बढ़ाने के तरीको के बारे में बताया. कृषि विकासअधिकारी(इंफोर्स्मेंट) श्री जोबनप्रीत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए पॉस मशीन में पावती में थोक व फुटकर विक्रेता की समस्या पूछने तथा थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेता को पावती पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया. डॉ. सरबजीत सिंह ओळख (एसोसिएट डायरेक्टर) के.वि.के. गुरदासपुर ने किसानो को मिटटी के स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए संतुलित और उचित समय पर एग्रोकेमिकल के उपयोग पर जोर दिया. डॉ ओळख ने किसानो को आर्गेनिक खादों के उपयोग के बारे में बताया, श्री चन्दर सिंह रकवाल जिला प्रभारी अमृतसर ने खादो पर होने वाली सब्सिडी और पॉस मशीन से सेल करने के बारे में विक्रेताओं को विस्तार से समझाया I कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन रखा गया और विजेता प्रतिभागियों को 5 किलो बेंटोनाइट सल्फर पैकिंग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया और बहुमूल्य कार्यक्रम से लाभान्वित हुए। अंत में श्री बहादुर सिंह गोचर जिला प्रभारी गुरदासपुर और श्री शिव कुमार क्षेत्रीय कार्यलय अमृतसर ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।