धार्मिक स्थलों से सरकारी स्कूलों में दाखिले की अनाउंसमेंट कर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि।
रावी न्यूज पठानकोट, 23 मार्च
आज स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के अधीन सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों ने स्वयं प्रेरित होकर शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही दाखिला मुहिम ईच वन, बरिंग वन मुहिम को शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस को समर्पित किया। इस संबंध में शिक्षकों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौर कर आम जनता को अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया। सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बावजूद इस अभियान को जिला पठानकोट में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। शिक्षा अधिकारियों, स्कूल शिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अनाउंसमेंट कर लोगों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित किया
उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए दाखिला अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश्वर सलारिया ने कहा कि शिक्षकों की यह पहल हर वर्ग में चर्चा का विषय बन गई है, शिक्षकों की यह पहल पठानकोट जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या में इजाफा करने में मददगार साबित होगी। शिक्षा की दुनिया में आएगी एक नई क्रांति, एक नया इंकलाब – बलकार अत्री जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सैल बलकार अत्री ने कहा कि शहीदी दिवस को समर्पित स्वैच्छिक अनाउंसमेंट अभियान में शिक्षकों और बुद्धिजीवियों का जो उत्साह पूरे जिले में देखने को मिला है। उससे स्पष्ट कि अब शिक्षा जगत में एक नई क्रांति, एक नया इंकलाब आएगा। इस नई क्रांति की एक मिसाल सरकारी प्राइमरी विद्यालय मदारपुर के कर्मचारियों द्वारा की जा रही अनाउंसमेंट के दौरान देखने को मिली। जब ग्रामीणों ने खुद अनाउंसमेंट अभियान में शामिल होकर अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मास्टर राजेश कुमार, करनैल सिंह मदारपुर, सुखपाल, यशपाल, छज्जू राम, हरनाम दास, नीलम कुमारी, रानी देवी, सविता, बिल्ला फौजी, पिंटू, गुरभेज सिंह मदारपुरिया आदि उपस्थित थे।