रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय बीएचएस मिलेनियम स्कूल औजला बाईपास गुरदासपुर के आठ विद्यिर्थियों ने अमृतसर में हुए जेएसकेए ओपन पंजाब कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से स्कूल और जिला का नाम रोशन करते हुए सोने चांदी तथा ब्राउंस मैडल हासिल किये। स्कूल के विद्यार्थी भूषण ने गोल्ड मैडल, जै देव ने सिल्वर मैडल, जियांशु ने कांस्य पदक, रणजीत ने कांस्य, जशनदीप ने कांस्य, अंशु ने कांस्य सरताज ने कांस्य, चंदन ने कांस्य पदक हासिल किये। विद्यार्थिं की इस उपलब्धि के आधार पर प्रिंसिपल मैडम वंदना वोहरा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों सहित कोच रेशम मेहरा को बधाई दी।