रावी न्यूज दीनानगर ( आनंद)
एसएसएम कॉलेज में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करने सबंधी एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आर.के तुली ने की, जबकि मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब जुडो एसोसिएशन के सचिव अमरजीत शास्त्री शामिल हुए। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. तुली ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कॉलेज के विजेता रहे विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह जुडो, प्रभाकर सिंह व गौरव भट्टी वॉलीबॉल को बधाई देते हुए कहा कि बहुत गर्व की बात है कि सीमावर्ती क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने बेंगलुरु में हुई नेशनल स्तर की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल जीतकर कॉलेज का और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के आने वाले भविष्य हैं। उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ वह खेलों में भी अवश्य भाग लें ताकि शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ समाज में पनप रही नशों जैसी कुरीतियों से दूर रह सकें। अंत में प्रिंसिपल डॉ. तुली ने गेम्स में विजेता रहने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों और मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.मुखविंदर सिंह रंधावा, प्रो.सुबीर रगबोत्रा, प्रो.प्रबोध ग्रोवर, प्रो.सतनाम सिंह, डॉ.विशाल महाजन, प्रो.राजेंद्र कुमार तथा विजेता विद्यार्थियों के कोच एवं कॉलेज के अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।