श्रीनगर, 23 मार्च (आईएएनएस)|
जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा पर स्थित एक चौकी पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने बुधवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिपाही की पहचान कुमाऊं रेजीमेंट के विक्रम कुमार यादव के रूप में हुई है।
एक सूत्र ने कहा, “सैनिक के शव को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए ब्रिगेड अस्पताल और बाद में उरी शहर के उप-जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।”