रावी न्यूज गुरदासपुर
थाना काहनूवान के अंतर्गत आते गांव भट्टियां के पुल के पास वीरवार की देर शाम को लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में बाइक सवार दो लोगों को लूटा। सड़क किनारे एक पेड़ में रस्सी बांधकर आरोपित छुप गए थे। जैसे ही बाइक सवार आए आरोपितों ने रस्सी ऊपर कर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद 15 हजार रुपये, एक मोबाइल और कान का कोका लूटकर ले गए।
पीड़ित गुरनाम सिंह और अभिषेक कुमार निवासी गोहत खुर्द ने बताया कि वीरवार की रात को अड्डा भट्टियां से अपनी मेडिकल स्टोर को बंद कर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। जब वे पुल भट्टियां से गांव गोहत खुर्द की ओर बढ़े तो वहां नहर के किनारे खड़े चार अज्ञात लुटेरों ने एक पेड़ के साथ बांधी हुई रस्सी को ऊपर कर गिरा दिया। इसके बाद लुटेरों ने उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर 15 हजार रुपये, एक कीमती फोन और अभिषेक के कानों से सोने का कोका छीन लिया। गुरनाम सिंह ने बताया कि जब लुटेरों से छूटकर आगे पहुंचे तो एक अन्य बदमाश ने भी घेरकर उनके साथ फिर से धक्का-मुक्की की। पीड़ित के पिता मलकीत व पारिवारिक सदस्य अमरजीत सिंह ने बताया कि देर शाम ऐसी घटना होना इलाके के लोगों के लिए बड़ी खतरे की घंटी है। दुकानदारी करते और अन्य कारोबारी लोगों को घर लौटते समय देर शाम हो जाती है। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने और लुटेरों को धरपकड़ की मांग की है। इस संबंधी थाना काहनूवान में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उधर, थाना काहनूवान प्रभारी सुखविदर सिंह का कहना है कि मौके पर जाकर पुलिस ने जांच शुरू की है। जल्द ही लुटेरों संबंधी खुलासा किया जाएगा।