रावी न्यूज गुरदासपुर (संदीप)
श्री पिंडोरी धाम के संस्थापक एंव प्रथमाचार्य योगी राज भगवान जी महाराज के आर्शीवाद से योगीराज भगवान जी महाराज के तपोस्थल एंव जन्म स्थल गुफा मंदिर काहनूवान मंदिर में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन वर्तमान पीठाधीश्वर महंत श्री रघुबीर दास जी महाराज की अध्यक्षता में हो रहा है। आज कथा के सातवें दिन कथा ब्यास श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि भगवान कृष्ण ने द्रोपति के चीर हरण के वक्त किस प्रकार से रक्षा की। भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णऩ करते हुए अगर मित्रता होतो कृष्ण सुदामा जैसी। वहीं आज कथा के सातवे दिन राजा परीक्षित की कथा भी सुनाई गई। महंत रघुबीर दास जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि हमें अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिये। यदि बच्चे अपने माता पिता की सेवा करते हैं तो भगवान खुद चलकर उनके द्धार पर आते हैं। अंत में भागवत की आरती की गई और कथा को विश्राम दिया गया। महाराज जी ने आई संगत को अशीर्वाद दिया। इस मौके पर लंगर की व्यवस्था की गई।