रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम नंबर सात के मैदान में शुरु हुए गांधी शिल्प बाजार में भारी बारिश तथा तुफान के चलते भारी नुक्सान होने का समाचार है। इस बारिश और भयंकर तुफान के कारण दूर दराज से आये शिल्पकारों में काफी निराशा पाई गई।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड स्थित नगर सुधार ट्रस्ट मैदान में 22 से 21 अक्टूबर तक गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया था। मेला के पहले ही दिन आयी तेज बारिश तथा आंधी तुफान के कारण दुकानें सजा कर बैठे शिल्पकारों के टेंट उखड़ गये और उनके सामान को भारी क्षति पहुंची। बता दें कि इस शिल्प बाजार में विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों की संख्या में शिल्पकार पहुंचे थे, जोकि अपनी तरह तरह की शिल्पकारी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाये हुए थे। लेकिन पहले ही दिन भारी बारिश और तुफान ने भारी नुक्सान कर दिया। मेले में अपना स्टाल लगाने वाले लोगों ने बताया कि दिपावली के चलते उन्हें काफी उम्मीद थी कि उनका सामान आदि की अच्छी बिक्री होगी लेकिन बारिश तथा तुफान के कारण हुए उनके नुक्सान से मानों उनकी कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होने प्रशासन से मांग कि उनके हुए नुक्सान का उन्हें मुआवजा दिलाया जाये।



