रावी न्यूज गुरदासपुर
गुरदासपुर के धारीवाल के गांव कल्याणपुर में भारी संख्या में गायों के कटे अंग बरामद, पंजाब पुलिस की टीम को थी गुप्त सूचना, एसएसपी डा नानक सिंह के आदेश पर हुई कार्रवाई, गायों को काटने के लिए प्रयोग किए गये तेजधार हथियार भी बरामद, डीएसपी राजेश कक्कड़, सीआईए स्टाफ प्रभारी व् विश्वनाथ सहित करीब 40 पुलिस कर्मचारी थे आपरेशन में शामिल , गायों के कंकाल भी बरामद किये गये हैं।
डीएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि इस संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पशु पालन विभाग की ओर से मृत गाय का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं बता दें कि इस पूरे मामले में धारीवाल के कल्याणपुर कंकाल मिलने से हिंदू संगठनों में रोष की लहर है। शिव सेना हिंदूस्तान के नेता हनी महाजन, रोहित मैंगी और उन्होंने पुलिस की कारगुजारी की प्रशंसा की वहीं बता दें कि एसएसपी डा.नानक सिंह के दिशा निर्देश पर रात दो बजे से लेकर पांच बजे तक यह पूरा आप्रेशन किया गया। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने वहां से कुछ जिंदा और कुछ मृत गाय सहित मरे हुए गाय की कंकाल सहित हथियार बरामद किये हैं।
