रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय कॉलेज रोड स्थित एजुकेशन वर्ल्ड में नीट ड्रापर के बैच में दाखिला शुरू हो चुका है एवं विद्यार्थियों का दाखिले के लिए भारी झुकाव देखने को मिल रहा है।
संस्था के मैनेजिंग पार्टनर अनुज महाजन ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी देश के विभिन्न इलाकों कोटा, चंडीगढ़ और बंगाल से चुने गए विषय माहिरों द्वारा करवाई जा रही है। इस बैच में विद्यार्थिय़ों को परीक्षा तिथि तक पैटर्न के हिसाब से बेसिक्स कलियर करवाते हुए नीट परीक्षा की पूरी तैयारी करवाई जारी है। नीट ड्रापर के बैच आफलाइन संस्था में चल रहे हैं और विद्यार्थिय़ों को नोट्स एवं किताबें संस्था की तरफ से दी जा रही हैं। इसीलिए अब विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि शहर में ही दिल्ली, चंडीगढ़ एवं कोटा के मुकाबले बहुत ही कम 1/3 फीसों पर कोचिंग मुहैया करवा दी गई है। एजुकेशन वर्ल्ड अपनी गुणवत्ता कोचिंग के जरिए पिछले 7.5 वर्षों में 1250+ सिलेक्शन्ज़ दे चुका है। इसके अलावा संस्था में एम आर एस ए एफ पी आई, बैंकिंग, एनडीए एवं टैट के बैच भी जारी हैं।