रावी न्यूज गुरदासपुर
विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने वार्ड -5 कोठे में चुनावी बैठक की। इस मौके पर वार्ड के गणमान्य व अन्य लोग शामिल हुए। विधायक पाहड़ा ने कहा कि उन्होंने पांच साल के दौरान गुंडागर्दी का राज नहीं चलाया। पहली अकाली भाजपा गठबंधन सरकार के समय विधानसभा हलका गुरदासपुर में गुंडागर्दी देखने को मिली थी। मगर उन्होंने विकास करके दिखाया है। लोगों की समस्या का हल करके दिखाया है। लोगों से झूठे वादे नहीं किए। 2017 के विधानसभा चुनाव में हलके की जनता से जितने भी वादे किए थे, उनको पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए गए हैं। गांवों में पानी की निकासी की स्थाई तौर पर समस्या हल की है। गांवों में थापर माडल स्कीम के तहत छप्पड़ों का नवीनीकरण करवाया गया है। वहीं खेल ग्राउंड,जिम,ओपन जिम,गलियों नालियों,सड़कों सहित बहुती सुविधाएं गांवों में दी गई हैं। वहीं शहरी एरिया में भी चौकों के सौंदर्यीकरण,स्कीम नंबर सात में नया बस अड्डा,मुकेरियां रोड रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे भी बिना किसी पक्षपात के ऐसे ही विकास कार्य करवाते रहेंगे।