रावी न्यूज दीनानगर
कृष्णा नगर कैंप निवासी एक वकील को मोहल्ले के एक मंदिर में बजते स्पीकर के खिलाफ प्रशासन को शिकायत करनी महंगी पड़ गई। पलिस कार्रवाई के बाद राजनीतिक पार्टियों ने पुलिस थाने समक्ष आधी रात को धरना लगा दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता वकील की ओर से माफी मांगने जाने और शिकायत वापस लेने के बाद ही मामला शांत हुआ।
कृष्णा नगर कैंप के रहने वाले एक वकील परिवार ने निकट मंदिर में सुबह व शाम बजते लाऊड स्पीकर की शिकायत नवंबर 2021 में जिला प्रशासन को ईमेल के माध्यम से की थी। उक्त शिकायत धीरे-धीरे दीनानगर पुलिस स्टेशन पहुंची और गत शाम दीनानगर थाने के दो कर्मचारी कृष्णा नगर कैंप में उक्त मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के पुजारी गिरीराज को स्पीकर धीमी आवाज में चलाने की हिदायत की और पुजारी से भविष्य में स्पीकर धीमी गति से बजाने का लिखित भरोसा भी लिया। मगर मंदिर के पुजारी से लिखित भरोसा लिए जाने की बात जैसे ही कृष्णा नगर कैंप में फैली तो लोगों में रोष पैदा हो गया। इसके बाद एक राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि ने आधी रात के समय पुलिस स्टेशन दीनानगर के सामने धरना लगा दिया और दो घंटे तक धरना लगाकर पुलिस के रवैये के खिलाफ एसएचओ दीनानगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि चुनावों का सीजन होने के चलते जैसे ही दूसरी पार्टियों को इस बात के बारे में पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गए और अपनी उपस्थिति लगवाई, लेकिन सभी मामले का अंत तब हो गया, जब हलका डीएसपी राजबीर सिंह के हस्तक्षेप से शिकायतकर्ता वकील ने धरने वाली जगह पर पहुंच कर अपनी दर्खास्त वापिस लेने की बात कही और लोगों से माफी मांगी। शिकायकर्ता वकील ने कहा कि ऊंची आवाज में बजते स्पीकर से उसके बच्चों को परेशानी होती थी। जिस कारण उसने शिकायत की थी और यदि उसे पता होता कि मामला इस स्तर पर पहुंच जाएगा तो कभी भी शिकायत नहीं करता। इस मौके पर भाजपा, आम आदमी पार्टी के कई नेता व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार भी मौजूद थे।