रावी न्यूज गुरदासपुर
ऐतिहासिक कस्बा कलानौर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर काफी पुराना है। 1388 में इस मंदिर को महाकनेश्वर जी कहा जाता था। शिवजी महाराज यहां उस समय आए थे, जब गणेश व कार्तिक की गद्दी को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद कार्तिक जी ने नाराज होकर अच्चल साहिब जोकि इस समय बटाला के पास है, डेरा लगा लिया है। देवी-देवताओं ने उन्हें मनाने की बेहद कोशिश की, लेकिन कार्तिक जी ने किसी की भी नहीं मानी। अंत में देवी देवताओं के कहने पर शिवजी खुद आए और कार्तिक को समझाया। इसके बाद वे कलानौर में जिस स्थान पर पुरातन मंदिर स्थित है, में आकर डेरा लगा लिया। यहां अब शिवजी का स्थान स्थित है।