रावी न्यूज गुरदासपुर
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमन बहल को आज बड़ी सफलता मिली कि अकाली दल के बड़े जरनैल सुच्चा सिंह लंगाह के गांव के समूचे अकाली नेतृत्व ने आम आदमी पार्टी में शामिल होना कबूल करते हुए रमन बहल का हाथ थाम लिया। लंगाह गांव के पूर्व सरपंच व अकाली नेता बलविंदर सिंह भोला के नेतृत्व में गुलजार सिंह, सूरतसिंह समेंत सभी समर्थकों का आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रमन बहल ने स्वागत करते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी की बढ़ रही जमीनी ताकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए एक ऐसा अंडर करंट प्रवाहित हो रहा है जिसे मापा नहीं जा सकता। बस 10 मार्च को ही इस करंट की तीव्रता का पता चलेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह वाहला, ब्रिजेश चोपड़ा (बॉबी), हितपाल सिंह, राजेश भंगवा, मास्टर यशपाल,गुरदयाल सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी व दलेर सिंह लक्खोवाल सहित सैंकडों वालंटियर्स र्भी मौजूद थे।