रावी न्यूज गुरदासपुर
गांव कोट टोडर मल के मौजूदा कांग्रेसी सरपंच जसबीर सिंह के बेटे रविंदर सिंह राजा (17) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई गगनदीप सिंह ने बताया कि रविंदर सिंह शनिवार को घर के काम के लिए दुपहर बाद करीब 3 बजे कादियां से डल्ला गांव की ओर अपनी कार स्विफ्ट में अकेला जा रहा था कि रास्ते में बटाला-हरचोवाल रोड पर गांव लील कलां के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जख्मी हालत में रविंदर सिंह को बटाला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रविंदर सिंह सिंह अभी 10+2 क्लास में पड़ता था। कादियां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई आरंभ की है।