रावी न्यूज बटाला
शहर में शनिवार शाम को एक जंगली सांभर घुस गया। शाम छह बजे से लेकर देर रात दस बजे तक चले एक अभियान के तहत जंगली जीव सुरक्षा विभाग बटाला और गुरदासपुर की एक टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सांभर को काबू किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जंगली जीव सुरक्षा विभाग ब्लाक बटाला के आफिसर अमितलीन कौर ने बताया कि शनिवार की शाम को उनको सूचना मिली थी कि एक जंगली सांभर शहर में बस स्टैंड के सामने बने बीडीपीओ कार्यालय की एक इमारत में घुस गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी गुरदासपुर की टीम को बुलाकर करीब चार से पांच घंटे चले। इस अभियान के तहत इस सांभर को काबू किया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सांभर थोड़ा जख्मी हो चुका है। इलाज के बाद उसके कुदरती वातावरण में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांभर को पकड़ने के लिए बटाला से वेटरनरी डाक्टर मनवीर सिंह की भी मदद ली गई, जिन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर उसको बेहोशी का टीका लगाया। इसके बाद उसको पकड़ने में थोड़ी आसानी हुई। जब पत्रकारों ने पूछा कि यह जंगली सांभर किस तरह शहरी इलाकों में आ जाता है और इसको चोट कैसे लगी। उन्होंने कहा कि जैसे इन जंगली जानवरों को भूख लगती है तो यह खाने की तलाश में कई बार रास्ता भटक जाते हैं और शहर में आने के कारण डर जाते हैं। वह भागने के लिए दीवारों, इमारतों आदि को छलांग लगाकर निकलते हैं, जिस कारण इन्हें चोट लग जाती है।