रावी न्यूज गुरदासपुर
सोमवार को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन लूटेरों ने फील्ड अफसर से पैसों व जरुरी दस्तावेज वाला बैग छीना और फरार हो गए। इस मामले में थाना धारीवाल की पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। अभिषेक शर्मा पुत्र गौतम शर्मा हाल निवासी गोल्डन एवेन्यु कालोनी गुरदासपुर ने बताया कि वह निजी फाइनांस कंपनी में फील्ड अफसर है। यह कंपनी लोन देती है। इस लोन को वह हर सप्ताह कलेक्ट करता है। सोमवार को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरदासनंगल से लिंक रोड रजबाहे के माध्यम से गुरदासनंगल कालोनी को जा रहा था। इसी दौरान तीन नौजवान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके पास आए और उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में छह हजार रुपये व कुछ जरुरी दस्तावेज थे। उन्होंने जाते-जाते उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
गुरदासपुर में स्कार्पियो चोरी
गुरदासपुर। थाना पुरानाशाला की पुलिस ने स्कारपियो गाड़ी चुराने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजू पुत्र तरसेम निवासी नवां नौशहरा ने बताया कि रोजाना की तरह उन्होंने 20 फरवरी को अपनी स्कार्पियो गाड़ी को सड़क के किनारे कच्ची जगह पर खड़ा किया था। अगली सुबह देखा कि उनकी गाड़ी वहां नहीं थी। उसे कोई चोरी करके ले गया था।