रावी न्यूज गुरदासपुर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व स्टार प्रचारक राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में 14 फरवरी को विशेष दौरे पर पहुंच रहे है। जिसके तहत वह गुरदासपुर में मौजूदा विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

जानकारी देते हुए विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि राहुल गांधी 14 फरवरी को दोपहर दो बजे इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंंबर सात तिब्बड़ी रोड पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब की समूह लीडरशिप भी पहुंच रही है। काबिलेजिक्र है कि इस बार गुरदासपुर में चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प बने हुए है तथा सभी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। विधायक पाहड़ा हलके में पिछले पांच साल के दौरान किए गए विकास कार्यों को अपने चुनाव प्रचार का हिस्सा बना रहे है। जिसके दम पर वह लगातार दूसरी जीत हासिल करने के प्रति विश्वसनीय है। राहुल गांधी व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आमद के प्रचार बरिंदरमीत पाहड़ा की चुनावी मुहिम को और अधिक बल मिलने की संभावना है।