रावी न्यूज दीनानगर
अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हलका दीनानगर से विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरते समय एक उम्मीदवार ने अनुसूचित जाति का जाली सर्टिफिकेट लगाकर नामांकन किया। जांच में यह मामला सामने आने के बाद उसका नामांकन रद कर दिया गया। दीनानगर की पुलिस ने एसडीएम की सिफारिश पर उक्त व्यक्ति व उसके एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहित मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन भरे जाने के अंतिम दिन सरबजीत सिंह गिल निवासी गज्जूगाजी ने आरपीआइ (ए) के प्रत्याशी के रूप में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हलके दीनानगर से अपने नामांकन दाखिल किए थे। दो फरवरी को दस्तावेजों की जांच पड़ताल के दौरान सरबजीत सिंह गिल द्वारा दाखिल नामांकन के साथ लगाया गया अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट जाली पाया गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति के उम्मीदवार के रूप में नामांकन रद कर ही दिए गए थे। साथ ही एसडीएम डा. निधि कुमुद बंबा की ओर से नामांकन पत्र भरने वाले व्यक्ति सरबजीत सिंह व उसके एजेंट सकत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को लिख दिया गया था। पुलिस ने नामांकन भरने वाले व्यक्ति सरबजीत सिंह व उसके एजेंट के खिलाफ आइपीसी 1860 की धाराओं 177, 420, 465,467, 468 और 120बी के अलावा लेक प्रतिनिधि एक्ट 1951 व 1988 की धारा 125 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हलका के डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।