रावी न्यूज गुरदासपुर
कांग्रेस के उम्मीदवार और विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा गांव भुंबली में की गई बैठक ने रैली का रुप धारण कर लिया। विधायक पाहड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह तो गांव में चुनावी बैठक करने आए थे, मगर उन्हें नहीं पता था कि यह बैठक रैली का रुप धारण कर लेगी। उन्होंने कहा कि यह रैली साफ बताती है कि लोग कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों से खुश है और आगे भी वह सत्ता में कांग्रेस को ही लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही लोकहित में फैसले लिए है और विकास को पहल दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा ही झूठे आश्वासन नहीं बल्कि काम करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भी लोग कांग्रेस के बटन को दबाकर विजयी बनाएगी। इस मौके पर सरपंच परमजीत सिंह, कैप्टन भगवंत सिंह, मा. जसवंत सिंह, कैप्टन सरदूल सिंह, सूबेदार दिलबाग सिंह, ज्ञानी प्यारा सिंह, सूबेदार बूटा सिंह, हरमनिंदर सिंह, गोल्डी भुंबली डायरेक्टर मिल्क प्लांट, सुखविंदर सिंह, मनजीत सिंह, नोबल सिंह, सतनाम सिंह, नरिंदर सिंह, राम सिंह, कविजोत सिंह, नितिन शर्मा, हरदविंदर सिंह, अमरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
