रावी न्यूज गुरदासपुर
विधानसभा हलका गुरदासपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार व हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव सलेमपुर अराईयां और परसों का पिंड में जाकर चुनावी बैठकें की।बैठकों को संबोधित करते हुए पाहड़ा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान जितना विकास कार्य हलके में हुआ है, उतना विकास कार्य तो पिछली सरकार भी नहीं कर सकी। जिसकी तस्वीर शहर के मोहल्लों या फिर गांवों में जाकर देख सकते है। यहीं कारण है लोग उन्हें भारी समर्थन दे रहे है। उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी समस्या लेेकर आने वाले लोगों की बिना भेदभाव के फरियाद को सुना है और उनका समाधान किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हलके के लोग एक बार फिर से उनकी जीत पर मोहर लगाएंगे। वह हलके के लोगों को अपने परिवार का सदस्य समझते है।