रावी न्यूज गुरदासपुर
आज गुरदासपुर के बाजारों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन बहल का दिन रहा। कई दिनों से गांवों व शहर में डोर-टू-डोर करने के बाद आज रमन बहल गुरदासपुर के बाजारों में निकले। ठिठुरन पैदा करने वाली सर्दी व कोहरे के बावजूद उन्हें बाजार वालों से पूरी गर्म-ओ-जोशी मिली। वे बाजारों में हर दुकानदार के पास गए व अपना प्रचार अभियान चलाया। बदले में उन्हें फूल मालाएं पहनाई गईं। बाजारों से मिले रिस्पांस से आम आदमी पार्टी के नेताओं व वालंटिंयर्स के चेहरों पर बहुत खुशी जैसा अहसास देखा गया। । इस मौके पर जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह वाहला, ब्रिजेश चोपड़ा (बॉबी), हितपाल सिंह, राजेश भंगवा, मास्टर यशपाल,गुरदयाल सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी व दलेर सिंह लक्खोवाल सहित सैंकडों वालंटियर्स र्भी मौजूद थे।
इस मौके पर रमन बहल ने समस्त दुकानदारों को ये संदेश दिया कि गुरदासपुर जिले में उद्योगिक इकाईयां न होने के चलते शहर का ये व्यापारी वर्ग ही स्थानीय अर्थ-व्यवस्था का मजबूत पाया है। हमारे लिए शहर के टाटा बिरला या अंबानी की भूमिका दुकानदार वर्ग की ही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस वर्ग को आने वाली नाजायज समस्याओं के रास्ते बंद किए जाएंगे व आम आदमी पार्टी इस वर्ग के लिए राहत व तसल्ली का अहसास दिलाने वाली योजनाएं लाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सियासत सभी को आजादी से जीने का हक दिलाने की है जिसमें बेवजह की दख्लनदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।