रावी न्यूज कलानौर
बीते 2 दिन पहले गुरदासपुर की बीएसएफ चंदू वडाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों व नशा तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घयाल हुआ था और सर्च के दौरान हथियार व 47 किलो के करीब हैरोयन बरामद की गई थी इस मामले में गुरदासपुर पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बड़े खुलासे करते हुए बताया कि वह पहले भी तीन बार हैरोयन की खेप पाकिस्तान बार्डर से लेकर आए है और इनका संपर्क पाकिस्तान के स्मगलरों के साथ था और यह उनकी चौथी कंसाइनमेंट थी जब वह पकड़े गए इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि चंदू वडाला बीएसएफ पोस्ट से पकड़ी गई हैरोयन मामले में उन्होंने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन व्यक्ति गुरदासपुर जिले से संबंधित है और एक अमृतसर जिले से संबंधित है उन्होंने बताया कि यह तस्कर चंदूवडाला बॉर्डर पोस्ट के जरिए 3 बार हैरोयन खेप पाकिस्तान से ले चुके है अब तक यह पाकिस्तान से 50 किलो हैरोयन ले चुके है जो अब चौथी बारी में गिरफ्तार हो चुके है और उनसे पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि यह तस्कर कोहरे के फायदा उठा कर नशे की खेप उठाते थे और इनके सबंध पाकिस्तान के स्मगलरों से है और इन्होंने इस बार हथियार बी मँगवाए थे और आगे की जांच की जा रही है और कहा जिस वेअक्ति ने इन्ह तस्करो का संपर्क पाकिस्तान स्मगलरों से करवाया था यह जेल में बंद है