रावी न्यूज गुरदासपुर
विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई गई ड्यूटी के दौरान नहरी विभाग के एक कर्मचारी की एक्टिवा चोरी हो गई। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोरी हुई एक्टिव का कोई पता नहीं चलने पर कर्मचारी ने मुआवजा देने की मांग की है। किशोरी लाल ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लेकर उसकी ड्यूटी लगाई गई थी।
19 फरवरी को इलेक्शन का सामान लेने के लिए सुखजिदरा कालेज आफ इंस्टीट्यूट हयात नगर गुरदासपुर में गया तो कालेज के एक नंबर गेट के सामने सुविधा केंद्र में बनाई गई सरकारी पार्क में उसने अपनी एक्टिव लाक करके खड़ी कर दी। वहां पर अन्य कर्मचारियों के मोटरसाइकिल, कार, स्कूटी आदि लगे हुए थे। शाम को सभी कर्मचारी अपना-अपना सामान लेकर सरकारी गाडि़यों में बैठकर अपने-अपने पोलिग स्टेशनों पर चले गए। दूसरे दिन 20 फरवरी को अपना अपना काम खत्म करके उक्त कालेज में सामान जमा करवाने के लिए आए। रात दो बजे जब वह अपनी स्कूटी लेने के लिए पार्क में आया तो देखा कि वहां पर एक्टिवा नहीं थी। इस संबंधी थाना सदर को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस बारे में मुख्य चुनाव अयोग पंजाब और चुनाव कमिशन गुरदासपुर को भी सूचित किया गया। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसकी एक्टिवा का कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने मांग की है कि उसकी चोरी हुई एक्टिवा का मुआवजा दिया जाए।