रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय कालेज रोड स्थित एजुकेशन वर्ल्ड में 9वीं 10वीं, +1,+2 (मेडिकल, नॉन मेडिकल, कामर्स) के 2022 के दाखिले जारी हैं। संस्था के मैनेजिंग पार्टनर अनुज महाजन ने बताया कि एजुकेशन वर्ल्ड इस वर्ष स्कालरशिप टैस्ट करा रहा है जो कि अभी तक जिले के नामचीन स्कूलों में लिया गया है जिसमें विद्यार्थियों को एक करोड़ तक के स्कालरशिप दिए जा रहे हैं। अभी तक 200 से अधिक विद्यार्थी इस स्कालरशिप को जीत कर टर्म -2 परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं। संस्था में कोटा, चंडीगढ़ एवं बंगाल से नियुक्त किए गए अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं को क्वालीफाई करने में सक्षम करते हैं। विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए संस्था में आकर भी स्कालरशिप टैस्ट देकर 2022 के दाखिले के लिए स्कालरशिप जीत सकते हैं। इसके अलावा संस्था में नीट ड्रापर, महाराजा रणजीत सिंह ए एफ पी आई एवं बैंकिंग के बैच भी जारी हैं। ज्ञात रहे कि हाल ही में संस्था से कोचिंग लेकर करण आनंद ने लिटल फ्लावर गुरदासपुर में आई एस सी बोर्ड में टॉप किया है एवं जेईई (एडवांस) की परीक्षा क्वालीफाई कर संस्था एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है।