रावी न्यूज कादियां
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज विधानसभा हलका कादियां के उम्मीदवारों द्वारा अपनी वोट डालकर इस दिन की शुरुआत की गई । इसी श्रंखला के अन्तर्गत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एवं राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा द्वारा स्थानीय एसएन कॉलेज कादियां में बने बूथ में अपना मतदान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक चरणजीत कौर बाजवा भी मौजूद थीं। अपने पारिवारिक मैंबरों के साथ मतदान करने के उपरान्त प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने आज अपनी पहली वोट डालकर इस दिन की शुरुआत की है तथा परमेश्वर की इच्छा अनुसार इस सीट से जीतकर पंजाब की राजनीति में अपना अहम योगदान डालेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नरिंदर सिंह बाजवा उर्फ बिल्लू , राजू , तरुण वर्मा तिलक राज महाजन पीए विशाल कुमार विक्की महाजन आदि उपस्थित थे ।