रावी न्यूज कादियां
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगरूप सिंह सेखवां के पक्ष में प्रचार हेतु आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान द्वारा रोड शो निकाला गया। इस अवसर पर संबोधन करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो नक्शा मनुहार बदली है उससे तो कांग्रेस तथा भाजपा दोनों पार्टियां भयभीत हो चुकी है कि कहीं अरविन्द केजरीवाल कल को पूरे देश में अपनी शॉप ना छोड़ दे लेकिन अरविंद केजरीवाल को चाहने वाले तो पूरे देश के विभिन्न राज्यों में आम आदमी की पार्टी सरकार ही चाहते हैं । उन्होंने मेनका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मेनका गाँधी जी ये कहते हैं कि पंजाब में दिल्लीवालों की सरकार नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि खुद मेनका गांधी क्या मोगा से आई हुई हैं? उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के द्वारा दिल्ली में किये गये विकास मोहल्ला क्लिनिकों स्कूलों की नक्श नुहार बदलने में तथा बिजली पानी की सुविधा दिए जाने में जो कार्य किये गये है वह सराहनीय है। मान ने कहा कि कादियां अन्र्तराष्ट्रीय अहमादिया मुस्लिम जमात का मुख्यालय है। इस लिये सत्ता में आने पर इसका विकास किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जगरूप सिंह सेखवां के पक्ष में मत डाल कर देश में आप की सरकार को लाएं ताकि पूरे राज्य में दिल्ली की तर्ज पर ही विकास की लहर श्रेणी जा सके । इस अवसर पर उनके साथ विधानसभा हलका कादियां के उम्मीदवार जगरूप सिंह सेखवां , स्टेट ज्वाइंट सचिव बबीता खोसला ,राकेश कालिया, टिक्का सेखवां आदि उपस्थित थे ।