रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय बाबा गुरदित्त सिंह कलसी चिल्ड्रन अस्पताल में पल्स पोलियो कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर डाक्टर एचएस ढिल्लों मेडिकल स्पेशलिस्ट शामिल हुए और उन्होने बच्चों को पोलियो बूंदे पिला कर कैंप की शुरुआत की। इस मौके पर जीरो से पांच साल तक के बच्चों को बच्चों को 140 बच्चों को बूंदे पिलाई गई। डाक्टर गुरखेल सिंह कलसी और डाक्टर ढिल्लों ने लोगों को पोलियो बूंदों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और सभी बच्चों को बूंदे पिलाने के लिए उत्साहित किया। डाक्टर रजनी महाजन, निर्मलजीत कौर और नर्सिंग सुपरीडेंट अमिता कश्यप ने कैंप का संचालन बाखुबी किया। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज रजनी बाला, प्रिया, नेहा, साहिल, नरेंद्र उपिस्थत थे