रावी न्यूज अमृतसर
16 मार्च श्री लक्ष्मी नारायण राग सभा सोसाईटी और श्री दुर्गयाणा कमेटी की अध्यक्षता में हर साल की तरह इस साल भी वेद भवन में 117 वा वार्षिक संगीत सम्मेलन बड़ी धूमधाम से करवाया गया।इस मौके पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।।इस मौके श्री ओम प्रकाश सोनी ने माँ सरस्वती जी के भजनों का आनंद लिया और सोसाईटी ने श्री सोनी को सन्मानित किया।इस मौके प्रधान रमेश शर्मा,महेश खना,अरुण खना,प्यारा लाल सेठ,गुरु संत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।