रावी न्यूज गुरदासपुर
शहर की मेहरचंद रोड पर स्थित शिवा रिजार्ट पुली पर रविवार बाद दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। रिश्तेदार के घर बैंगल सेरेमनी में अपनी बेटी, नाती और एक अन्य रिश्तेदार के साथ एक्टिवा पर जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी सहित तीन बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला स्नेहा (55) अपनी बेटी अदिति, नाती छोटी बच्ची और एक रिश्तेदार पल के साथ बैंगल सेरेमनी मे जा रही थी। जैसे ही वे शिवा रिजार्ट पुली के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्नेहा ट्रक की तरफ गिर गई और ट्रक का पिछला उसके सिर से निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बेटी अदिति, नाती व पल दूसरी तरफ गिर गई। हालांकि हादसे में ये तीनों बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थाना सिटी के प्रभारी रंजीत सिंह धालीवाल पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई को आरंभ कर दिया। बता दें कि महिला स्नेहा (55) गुरदासपुर थाना सदर के अंतर्गत आते गांव पुरोवाल अराईया की रहने वाली थी। इस साल मेहरचंद रोड पर दूसरी बार हुआ हादसा