रावी न्यूज, बटाला (सरवन सिंह कलसी)
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजाना अज्ञात लुटेरों की तरफ से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में फेल हो रही है। सोमवार को दोपहर के वक्त मुर्गी मोहल्ला में स्थित डीएवी स्कूल लड़कियां की अध्यापिका नीलम शर्मा स्कूल से घर के लिए पैदल ही जा रही थी। पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरे आए और उससे पर्स छीनने लगे। अध्यापिका ने पहले तो अपना पर्स नहीं छोड़ा। इसके बाद आरोपितों ने पर्स खींचने के वक्त अध्यापिका को भी साथ में घसीटा। जब अध्यापिका ने पर्स को हाथ से नहीं छोड़ा तो एक लुटेरा बाइक से उतरा और उसने अध्यापिका को मारना शुरू कर दिया। बाद में लुटेरे पर्स को छीनकर मौके से फरार हो गए।
घायल अध्यापिका नीलम शर्मा निवासी दारा सालाम प्रेम नगर ने थाना सिविल लाइन की पुलिस को मंगलवार को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि दिनदहाड़े लुटेरे लूट की वारदात अंजाम दे रहे इन लुटेरों पर नकेल कसा जाए। वहीं थाना सिविल लाइन के जांच अधिकारी एएसआइ एमूयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यापिका का बयान दर्ज कर अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।