रावी न्यूज गुरदासपुर
लगातार पिछले कुछ दिनों से भारत पास सीमा पर हो रही हिलजुल के बाद सोमवार रात को सीमा पर लगी तार को पार करने वाले एक घुसपैठिया को बीएसएफ की ओर से गोली मार पर मौत के घाट उतार दिये जाने का समाचार है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत पाक सीमा पर हिलजुल की खबरे आ रही थी कभी एक व्यक्ति सीमां लाघ कर इस ओर आता है और उससे मोबाइल फोन तथा अन्य सामान मिलता है तो कभी सीमा पर रात के वक्त ड्रोन की आहट होती तो उस पर फायरिंग की जाती है, सोमवार रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की दस बटालियन के जवानों ने सरहद पार लगाई कटीले तार का गेट पार करते हुए एक घुसपैठिया ढेर, सोमवार की रात को भी देखा गया पाकिस्तानी ड्रामा बीएसएफ ने की फायरिंग की है।