रावी न्यूज गुरदासपुर
प्रसिद्ध आईटी कंपनी सीबीए इनफोटेक गुरदासपुर में छह माह के इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग के बैच शुरु हो गये हैं। इस संबंधी बातचीत करते हुए संस्था के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि सीबीए इनफोटेक सीबीए इनफोटेक गुरदासपुर में एक ऐसी संस्था है जोकि पिछले कई सालों से विद्यार्थियों को आईटी से संबंधित विभिन्न कोर्स की ट्रेनिंग दे रही है और अब तक कई विद्यार्थी बडी बड़ी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों को पाईथन, वेब डिजाइनिंग, एनड्राइड, वेब डिवेलपमेंट कई तरह के अलग अलग कोर्स छह माह में कराये जायेंगे। इन कोर्स की बहुत डिमांड है ओर अच्छी कंपनी होनहार विद्यार्थियों को असानी से नौकरी देती हैं। संदीप कुमार ने बताया कि इन बैच में माहिर अध्यापक विद्यार्थियों को कोचिंग देंगे और जब बच्चे कोर्स पूरा करके नौकरी के रासते उनके लिए खुल जायेंगे। आज का युग डिजीटल युग है इस लिए आज के समय में बच्चों को अलग अलग कोर्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है।