रावी न्यूज दीनानगर (रजिंदर सैनी)
चलती बारिश में नवांशहर पुलिस की गोताखोर टीम ने नानोनंगल नहर में चलाया सर्च अभियान नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान। नानोनंगल पुल यूबीडीसी नहर में संदिग्ध सामान होने की सूचना के आधार पर नवां शहर पुलिस की गोताखोर टीम ने पुल के नजदीक नहर का खंगाला चप्पा चप्पा नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध समान अवैध हथियार हो सकते थे। जबकि इसकी कोई पूर्ण पुष्टि नहीं हो सकी। गौरतलब है कि नवांशहर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर दीनानगर के अंतर्गत पड़ती नानोंनगल नहर में संदिग्ध समान होने की सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। इस संबंधी जब नवांशहर पुलिस टीम से बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने से किया इंकार।