रावी न्यूज गुरदासपुर
स्थानीय बटाला रोड पर स्थित श्री ब्राहमण सभा में श्री ब्राहमण सभा पंजीकृत शाखा गुरदासपुर द्वारा गीता ज्यंति के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन अध्यक्ष यशपाल कौशल की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में महंत श्री राम बिहारी जी मुख्यातिथि जबकि श्री ब्राहमण भलाई बोर्ड पंजाब के सदस्य डा.हरिदेव अग्रिहोत्री, प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो.राज कुमार व के.के.भारद्वाज विशेषातिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया जिसके उपरांत संकीर्तन व प्रवचण कार्यक्रम किया गया। समारोह दौरान सभा द्वारा विशेष तौर पर सभा के अजीवन सदस्यों, 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ ब्राहमण नागरिकों, मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिंह भेंट करके सम्मानित किया गया और प्रण किया कि भविष्य में भी सभा मेधावी छात्र छात्राओं की यथासंभव सहायता करेगी। समारोह दौरान मुख्यातिथि महंत श्री राम बिहारी ने अपने सम्बोधन में श्री मदभागवत गीता जी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत एक पुस्तक नहीं बल्कि इसमें श्री कृष्ण जी ने व्यक्ति के जीवन के प्रत्येक वृतांत संबंधी विस्तारपूर्वक अवगत करवाया है, जिसका पालन करके हम अपने जीवन को सफल बना सकते है। समारोह दौरान प्रो.राज कुमार, डा.हरिदेव अग्रिहोत्री व के.के.भारद्वाज ने भी श्री मदभागवत गीता प्रति अपने विचारों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कभी भी किसी भी परिस्थिति में उदास नहीं रहना चाहिए क्योंकि जो कुछ भी घटित होता है वह भगवान के अनुसार होता है इसलिए प्रत्येक स्थिति में व्यक्ति का खुशी से जीवनयापन करना चाहिए। समारोह दौरान सभा द्वारा ओम ध्वनि मत से संस्कृति विषय को स्कूलों में अनिवार्य करने तथा श्री मदभागवत गीता को राष्ट्रीय धार्मिक ग्रंथ घोषित करने की मांग की गई। समारोह का समापन शांति पाठ से हुआ जिसके उपरांत भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा के महासचिव अरूण शर्मा, कोषाध्यक्ष मित्र वासू, मुकेश शर्मा, वरिन्द्र कुमार मट्टी, ब्रदीनाथ, पवन राय, आज्ञा राम, रूप लाल जोशी, रजेश शर्मा, अशोक कुमार, गोबिन्द शर्मा, धर्मपाल शर्मा, शाम लाल, ब्रहम पाल,कमलजीत शर्मा,विजय भनोट, अशेाक त्रिपाठी आदि भी उपस्थित थे।