रावी न्यूज गुरदासपुर
आज शिव शक्ति मंदिर ट्रस्ट की बैठक नरेंद्र डोगरा के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।बैठक में शिव शक्ति मंदिर की गौशाला के संघर्ष के लिए सभी पहलुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।नरेंद्र डोगरा ने बताया कि गौशाला की जमीन को शहर के कुछ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दान में दिया गया था और 2007 ट्रस्ट बनाकर यहां गौशाला का निर्माण किया गया था मगर इस जमीन को कुछ लोग हथियाना चाहते हैं जिनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत व की जा चुकी है मगर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कि मंगलवार को एस एस पी, गुरदासपुर को डैपूटेशन मिलेगा उसके बाद भी यदि पुलिस की तरह से उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के उपप्रमुख श्री हरविंद्र सोनी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रमन शर्मा,श्री योगेश भंडारी, श्री अशोक वैद, सरदार परमजीत सिंह आढ़ती, एडवोकेट अनिल नंदा प्रधान एवं नरेन्द्र डोगरा सचिव उपस्थित रहे।