रावी न्यूज गुरदासपुर
हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव हरदोछन्नी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पार्क और जंज घर का उद्घाटन किया। इसके बाद गांव के लोगों के साथ बैठक कर उनकी मुश्किलों को सुना गया। इस मौके पर लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि गांव में लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि गांव में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पार्क और जंज घर बनाया जाए जिनकी मांग को आज पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि हलके के लोग उनके अपने लोग हैं। हल्के में बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य करवाए गए हैं। जबकि कई गांव का विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हलके के लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यों से प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि जितना विकास कार्य कांग्रेस पार्टी ने अपने 5 साल कार्यकाल के दौरान किया है उतना विकास कार्य तो पिछली सरकार भी नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा कि सत्ता में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर हल्के में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।