रावी न्यूज मोहाली (गुरविंदर मोहाली)
आज अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम और हिंदू तख्त राष्ट्रीय प्रचारक अशोक तिवारी की अध्यक्षता में एक हंगामी मीटिंग की हुई जिसमें जगतगुरु पंचानंद गिरि जी महाराज विशेष तौर पर उपस्थित हुए इस मौके जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज द्वारा टकसाली शिवसैनिक नेता राजेश मलिक जोकि शिव सेना पंजाब छोड़कर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति युवा इकाई में उपाध्यक्ष पंजाब का पद देकर सिरोपा डालकर शामिल किए गए इस मौके राजेश मलिक ने कहा कि वह लंबे समय से सनातन धर्म की सेवा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते आ रहे हैं और आगे भी जो जगतगुरु पंचानंद गिरी जी का आदेश होगा उस अनुसार सनातन धर्म की सेवा करते रहेंगे इस मौके जगतगुरु पंचानंद गिरी जी ने खालिस्तानी कट्टरपंथियों को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि वह पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे को खराब करने की जो नाकाम कोशिश कर रहे हैं तुरंत उस से बाज आ जाएं नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें साथ ही जगत गुरु पंचानंद गिरी जी ने कहा कि पूरे पंजाब में भर्ती अभियान के तहत मुहिम चलाई जाएगी और युवाओं को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति में शामिल किया जाएगा इस मौके करण जैन एवं सुशील बंसल आदि साथियों को भी हिंदू सुरक्षा समिति में शामिल किया गया