रावी न्यूज गुरदासपुर
कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेसी वर्कर रवि महाजन को कोप्रेटिव बैंक का डायरेक्टर नियुक्त कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस में काम करने वाले वर्करों का पार्टी पूरी तरह से मान सम्मान करती है। बता दें कि रवि महाजन पिछले लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए थे और पार्टी प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे थे। इस संबंध में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रंजन शर्मा ने कहा कि मात्र एक कांग्रेस पार्टी ही है जो अपने वर्करों को बढ़िया पद देकर उन्हें नवाजती है। अन्य पार्टियों में मात्र अपनों को ही आगे लाया जाता है, लेकिन कांग्रेस का यह कल्चर नहीं है, पार्टी में काम करने वाले हर वर्कर का पूरा सम्मान पार्टी की ओर से किया जाता है। नवनियुक्त डायरेक्टर रवि महाजन ने पार्टी की ओर से उन्हें डायरेक्टर नियुक्त करने पर हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी पार्टी की ओर से उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे और आने वाले चुनावों में बहुमत के साथ हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को जीता कर विधान सभा में भेजेंगे।