रावी न्यूज गुरदासपुर (संदीप)
ब्रेन वेवज इंस्टीच्यूट लगातार बढिया नतीजों के चलते पूरे पंजाब में एक अलग नाम बना चुका है। इंस्टीच्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरिंदरपाल सिंह कोंटा ने बताया कि उनके स्टाफ की ओर से बहुत ही मेहनत के साथ बच्चों को आईलेट्स और पीटीई की तैयारी कराई जाती है। जस कारण पंजाब के विभिन्न जिला से विद्धार्थी उनके पास ट्रेनिंग लेने के लिए आ रहे हैं और उनकी संस्था की ओर से उन्हें बढ़िया बैंड हासिल करवा कर उनके सपनों को पूरा किया जा रहा है। आज उनके स्टूडेंट अमनजोत कौर ओवरआल 7. बलजिंदर सिंह ओवरआल 6.5 बैंड मनिंदर सिंह 6.5 बैंड, सर्वजीत सिंह ने ओवरआल 6.5 बैंड हासिल किये हैं। उन्होंने बताया कि ब्रेनवेवज इंस्टीच्यूट की ओर से स्पेशल बैच शुरु किये गये हैं। जो खास तौर पर उन बच्चों के लिए हैं जो बच्चे अंग्रेजी में बहुत ज्यादा कमजोर हैं। इंस्टीच्यूट में हर बच्चे कि लिए अलग कंप्यूटर का खास प्रबंध हैं। उनकी ओर से जो आइलेट्स तथा पीटीई की तैयारी कराई जाती है, उसका सारा अपडेट मटीरियल से ही कराई जाती है तथा बच्चों को घर के लिए मटीरियल दिया जाता है ताकि बच्चा घर जाकर प्रेक्टिस कर सके और साथ ही उन्होने बताया कि उनके स्टाफ की ओर से अलग अलग क्लास के वट्अप ग्रुप भी बनाये गये हैं ताकि जिस दिन बच्चा छुट्टी करता है वह घर बैठा ही अपने स्लेबस मुताबिक तैयारी कर सकता है। उन्होने बताया कि जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिये भी आईलेट्स पीटीई की कक्षाएं लगाने के लिए फ्लैक्सीबल टाइमिंग का खास प्रबंध किया गया है।