रावी न्यूज गुरदासपुर
लगातार मंदिरों और गुरुद्वारों में हो रही बेअदबी की घटनाओं को देखते हुए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के नेताओं ने हनी महाजन युवा इकाई पंजाब की अध्यक्षता में आज एसएसपी गुरदासपुर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई कि लगातार हो रही बेअदबी की घटनाओं को नकेल डालने के लिए पुलिस प्रशासन दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाये।
हनी महाजन ने साथी नेताओं के साथ बताया कि लगातार पंजाब में हरेक धार्मिक स्थानों पर बेअदबी घटनाएं पंजाब में होती जा रही है लेकिन उसके दोषियों को अभी तक नहीं पकड़ा जा रहा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन पहले श्री दरबार साहिब में भी बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी उनके दोषियों को पकड़ा नहीं गया है जिसके पीछे बड़ी साजिश है शिवसेना नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर इनके दोषियों को जल्द गिरफ्तार ना किया गया तो आने वाले दिनों में शिवसेना बाला साहब ठाकरे के नेता सड़कों पर उतरेंगे और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे क्योंकि जब जब कोई भी चुनाव पास आते हैं तो से अदबी की घटनाओं में इजाफा होता है इसके पीछे कोई गहरी चाल है सरकार व प्रशासन शरारती तत्वों के मंसूबों को बेनकाब करें नहीं तो शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के नेता अगली रणनीति तैयार कर बड़ा फैसला लेगी।